समर जायसवाल –
इलाहाबाद बैंक शाखा दुद्धी के 11 बजे दिन दंपति ने निकाला था 49 हजार।
दुद्धी।इलाहाबाद बैंक शाखा दुद्धी से लोन की 49 हजार की राशि का आहरण कर घर जा रहे दंपत्ति का बैंक में पहले से ही मौजूद उचक्कों ने रेकी कर घर पहुँचते पहुँचते उड़ा दिया।जिससे समूचे कस्बे के हड़कंप व्यापत है।सूचना पर सक्रिय पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है पुलिस बैंक सहित आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 10 निवासी गुलबसा पत्नी जुगनू अपने पति के साथ आज सुबह 11 बजे इलाहाबाद बैंक
शाखा दुद्धी लोन के एवज में रकम की आहरण करने पहुँची थी उसने 49 हजार की रकम आहरण कर किसी काम से वार्ड नं 11 के लिए चली थी कि चिक दुकान के पास पहुँचते ही उच्चकों ने उनके टीवीएस मोपेड की डिग्गी में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर सीओ संजय कुमार वर्मा ,इंपेक्टर अशोक सिंह ने बैंक पहुँचकर जांच में जुट गए।वहीं सूचना पर पहुँचे जिले से स्वाट टीम के इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, सरोजमा सिंह मौके पर पहुँच कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गए है।क्षेत्र के जमुना ,रामनारायण ,रामप्रवेश ने कहा इस समय दुद्धी के बैंकों में ग्राहकों से ज्यादा दलालों की सक्रियता ज्यादा है जो बैंक प्रबंधकों के संरक्षण में दिन भर बैंक में आवाजाही करते है।जो आये दिन बैंक में सैकड़ो बार अंदर बाहर करते रहते है।उन्होंने आशंका जताई कि सक्रिय दलालों के इशारों पर ही यह कांड हो गया।उधर पीड़ित दंपत्ति का रो रो कर बुरा हाल है। देर शाम घटना की जांच क्रम में कस्बे में लगे सीसी फुटेज खंगालने में पुलिस के अधिकारी जांच में लुटेरों जे फुटेज देख पहचाने करने में जुटे रहे हैं उसके उपरांत देर शाम तक पीड़िता के पति ने लिखित तहरीर थाने में दीया।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal