ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत के मधुरी गांव के गरीब ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित करते हुए कहां की हम सभी गरीब लोग ठंड से बचने के लिए प्रशासन से कंबल की मांग कर रहे हैं दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा रही है और हम लोगों के पास ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है एकाएक ठंड काफी बढ़ गई है जिसके कारण पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है विशेषकर गरीब असहाय एवं विकलांग लोगों को काफी परेशानी हो रही है ग्रामीणों ने कहा कि कोई समाजसेवी संस्था भी हम लोगों की मदद नहीं कर रहा है हम लोग सुदूर गांव में रहते हैं पहाड़ी क्षेत्र है आदिवासी क्षेत्र होने के नाते प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत है अगर कंबल बट जाता तो हम सभी गरीबों असहाय की मदद हो जाती मांग करने वाले सीताराम ,रामविलास, नरेश राम लाखाराम भगमनिया, सोबरन अमेरिका ,पचकालिया ,कबूतरी सरई देवी ,कलावती देवी ,मुन्नी बच्चा उरांव , हरिदास उरांव सुबचनी देवी राजकुमार आदि लोग थे!