प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-उतरांव थाना क्षेत्र के जगतपुर हाईवे पर मंगलवार की रात को 1:00 बजे पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक समेत बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही स्थानीय लोगों की मदद से सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे वाराणसी की तरफ जा रही थी तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक सवारों को रौदते हुए फरार हो गया। वही घायल राजेश कुमार कुशवाहा निवासी टिकरी व समेसर भारतीय निवासी मुंतजी पुर थाना सराय इनायत को गम्भीर चोटे आयी।वही सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को हनुमानगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहा हालत नाजुक देखते हुये डॉक्टर ने एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहा दोनों घायलो का इलाज चल रहा है।वही पिकअप टक्कर मारकर भागने में सफल रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal