
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के चैनपुर कोरवा टोला मे तालाब मे पानी मे डुब कर संदिग्ध अवस्था मे महिला की मौत से क्षेत्र मे सनशनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार सबिता देवी पत्नी सीताराम उर्म लगभग 28 वर्ष का शव पास के पोखरे मे पानी मे तैरते उतराता मिला । परिजनो ने बताया कि सविता देवी आज बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे घर से बाहर किसी कार्य बस निकली थी। पानी मे कैसे डुबी मौत का कारण क्या है ।खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नही हो सका था। सुचना पर पहुची बभनी पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया व सभी पहलुओं प

र जांच कर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal