
रायपुर छत्तीसगढ़ से राजेंद्र जायसवाल
पाली के विभिन्न क्षेत्रों में कोरबा सांसद का दौरा
छत्तीसगढ़।पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र सहित नगर पंचायत क्षेत्र में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने जनसंपर्क दौरे में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पाली क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। यहां की मूलभूत समस्याओं को निराकरण करने की दिशा में भरसक प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ सड़कों और ग्रामीण विकास के मूलभूत संरचनाओं के विकास की ओर तेजी से प्रयास किए जाएंगे। सांसद ने कहा कि पाली क्षेत्र के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा से लेकर दूरस्थ ग्रामों को भी विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। यहां पर निवासरत आदिवासी भाईयों और बहनों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ क्षेत्र में चिकित्सा की बड़ी व्यवस्था करने के साथ-साथ जल्द से जल्द इसका लाभ ग्रामीणों को मिले इस दिशा में भी तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जनसंपर्क दौरे को पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, जनपद पंचायत पाली के अध्यक्ष गणराज सिंह कंवर, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुकलाल जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक सोनकर, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष यशवंत लाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनारायण कश्यप, श्रीमती श्यामा पाण्डेय, अनिल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अजय सैनी, रवि कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal