लैंको अनपरा ने किये साईकिल वितरण
अनपरा (सोनभद्र)।लैंको अनपरा परियोजना परिसर में लैंको अनपरा ने नैगमिक उारदायित्व के तहत विगत वर्ष की भांति कुल 55 छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे लैंको सी0एस0आर0 विभाग से अभिषेक कुमार ने सामाजिक दायित्व के तहत लैंको द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी तथा साईकिल वितरण की आवयकता को उपस्थित छात्राओं को समझाया। इस अवसर पर लैंको के मुखिया सन्दीप गोस्वामी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र व समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि माँ ही बच्चों की प्रथम गुरू होती है तथा उसका अपने बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभाव होता है। इसलिये महिलाओं का साक्षर होना ही नहीं वरन् उच्च शिक्षित होना जरूरी है। लैंको अनपरा के कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबन्धक ने यह विश्वास जताया कि साइकिल मिलने के बाद दुरूह क्षेत्र से आने वाली छात्राओं की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगीं तथा वे अपनी आगे की पढ़ाई दुगने उत्साह एवं उमंग के साथ पूरी करेंगी। लैंको अनपरा के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक-मा0सं0 एस0के0 द्विवेदी ने बताया वर्तमान परिपेक्ष्य में महिलाओं की सहभागिता व राष्ट्र विकास में सहयोग को देखते हुए दे के ग्रामीण व दूर दराज क्षेत्र की महिलाओं को उच्च िक्षा के लिए प्रोत्साहन अतिआवयक है। इसी को ध्यान में रखते हुए लैंको अनपरा द्वारा राजकीय इण्टर कालेज, राम लखन सत्यनारायण इण्टर कालेज, डा0 अम्बेडकर सरस्वती इण्टर कालेज के कक्षा 9 तथा अवधूत भगवान राम कालेज के स्नातक के दुरूह क्षेत्र से आने वाली व आर्थिक रूप से अक्षम कुल 55 छात्राओं के बीच प्राधानाचार्य की संस्तुति पर साईकिल वितरण किया गया है। इससे इन छात्राओं के समय की बचत होगी तथा वे पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकेंगी। उन्होनें बताया कि लैंको अनपरा द्वारा वर्ष 2014 से 2019 तक कुल 334 साइकिल का वितरण छात्राओं के बीच किया जा चुका है। उक्त अवसर पर लैंको अनपरा के वरिष्ठ महाप्रबन्धक, कुलदीप शर्मा, सहायक महाप्रबन्धक डा0 विकास केरवानी सहित अनेक कर्मचारीगण मौजद रहे।