
कहा जा रहा है कि पार्टी की तरफ से लगातार उपेक्षित किये जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है ।
संजय सिंह
आजमगढ़।बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मुबारकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रदेव राम यादव ‘करेली’ ने पार्टी छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि पार्टी की तरफ से लगातार उपेक्षित किये जाने के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए लिखित इस्तीफे में पूर्व मंत्री ने कहा है कि विगत वर्ष 1984 में कांशीराम ने वंचितों, दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों व पिछड़ों की दशा से द्रवित होकर जिन उद्देश्यों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की नींव रखी, उस उद्देश्य से पार्टी अब भटक गई है।
चंद्रदेव राम यादव ने कहा कि कांशीराम जी की भावनाओं से प्रभावित होकर हमने वर्ष 1984 में बसपा का दामन थामा था। अपने संघर्षों के बल पर हमने मुबारकपुर विधानसभा सीट पर कब्जा जमाते हुए कैबिनेट मंत्री तक का सफर पूरा किया। कालांतर में बहुजन समाज पार्टी डा. भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के उद्देश्य से भटकने लगी है, जिसके चलते आज पार्टी से जुड़े लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में मेरे जैसे कार्यकर्ता का पार्टी में रहकर कार्य करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मैं पार्टी के अधिनायकवाद के साथ काम करने में अपने आप को असमर्थ पा रहा हूं। पूर्व मंत्री के इस्तीफे से जनपद के सियासी गलियारे में हलचल मच गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal