UP: पड़ोसियों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप, पुलिस ने कहा- खुद जल गई

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गैबीघाट का मामला

मिर्जापुर।कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गैबीघाट में महिला ने पड़ोसियों पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला ने खुद ही आग लगाया है। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैबीघाट में रहने वाली पूनम निषाद का कहना है कि दिनांक 14 दिसंबर की रात 10 बजे जब वह दवा लेने जा रही थी तब रहीम व करीम ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल व जलती माचिस फेंक दिया, जिसकी वजह से वह जल गयी। महिला को जले हुए हालात में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।डॉक्टर के अनुसार महिला 17 प्रतिशत तक जली हुई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने कटरा कोतवाली में आई पीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हालांकि पुलिस महिला के आरोपों से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने जब पूरे मामले में जांच पड़ताल किया तो पता चला कि पूनम निषाद पर खुद उनकी लड़की ही प्रताड़ना का आरोप लगाकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर अवयस्क लड़की को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर पक्का पोखरा में दिनांक 2 दिसंबर को बाल कल्याण समिति के आदेश पर रखा गया है। इस समय वह वहीं रह रही है। इसको लेकर पूनम निषाद अत्यंत दुखी थी। वह अपनी लड़की को भगाने एवं बरगलाने का आरोप अपने पड़ोसियों रहीम व करीम पुत्र अजीजुर्रहमान पर लगाती थी। फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों पर मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है।

Translate »