सख्त हिदायत के साथ किए गए हवालात से रिहा।
आजमगढ़ ।पुलिस विभाग द्वारा इन दिनों जनपद में चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान के क्रम में रविवार को नगर क्षेत्र से पांच मजनूं छाप लड़के पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
महिला थानाप्रभारी ज्ञानूप्रिया के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने रविवार को शहर के ठंडी सड़क मड़या एवं भंवरनाथ मंदिर के आस-पास मौजूद ऐसे मनचले युवकों को पकड़ा, जो राह चलती महिलाओं व लड़कियों को देख फब्तियां कस रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों में शहर कोतवाली क्षेत्र के कुंदीगढ़ मुहल्ला निवासी मून पुत्र फैजान व विकास पुत्र विनोद कुर्मी, सिधारी कस्बा निवासी दीपक कुमार पुत्र रामधारी व अमित कुमार पुत्र रामनारायण तथा कुर्मीटोला मुहल्ला निवासी मोहम्मद वकार पुत्र सैयद आफताब हुसैन बताए गए हैं। पकड़े गए लड़कों को उनके आगामी भविष्य को देखते हुए उनके परिजनों को नगर कोतवाली बुलाकर सख्त हिदायत के साथ उन्हें रिहा कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal