हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले में हो रहे लगातार खुलासे
डीएनए रिपोर्ट के बाद अब फॉरेंसिक जांच से पुष्टि हुई है कि हत्या से पहले आरोपियों ने जबरन शराब पिलाई थी
नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले लगातार नए—नए खुलासे हो रहे हैं।
महिला चिकित्सक डीएनए रिपोर्ट के बाद अब आई फॉरेंसिक जांच में भी बड़ा खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक जांच से पुष्टि हुई है कि हत्या से पहले आरोपियों ने जबरन शराब पिलाई थी।
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को आई डीएनए रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि जली ही डेड बॉडी महिला चिकित्सक की ही थी।
जबकि घटना स्थल से मिले सेमिनल के दाग भी आरोपियों से मैच कर गए थे।
हैदराबाद गैंगरेप में DNA रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्या है घटना का पूरा सच
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार पोस्टमॉर्टम फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी में इस बात की पुष्टि हुई है कि महिला चिकित्सक की लिवर टिशूज में शराब के अंश पाए गए हैं।
गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस ने भी दावा किया था कि आरोपियों ने बलात्कार और हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले महिला चिकित्सक को जबरदस्ती शराब भी पिलाई थी।
*फॉरेंसिक जांच में अब पुलिस के इन दावों की पुष्टि हो गई है।*
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने एनकाउंटर में मारे गए सभी आरोपियों की डेड बॉडी को सुरक्षित रखने वाले उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा है। आपको बता दें कि 9 दिसंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों को 13 दिसंबर तक चारों डेड बॉडी को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था।