सड़े फल की पेटियों में छिपा कर बिहार में की जाती थी शराब की सप्लाई, दो तस्कर पकड़े गये

कपसेठी पुलिस ने पकडी 322 पेटी शराब व बियर, ट्रक में लगा था फर्जी नम्बर प्लेट

वाराणसी।कपसेठी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पंजाब के चंडीगढ़ से सड़े फल की पेटी में छिपा कर लायी जा रही लाखो की शराब बरामद की है। पुलिस के हत्थे दो तस्कर भी चढ़ गये हैं जिन्होंने तस्करी से जुड़े कई राज बताये हैं। पकड़ी गयी शराब की बिहार व झारखंड में सप्लाई होनी थी। पुलिस ने तस्करों के पास से एक ट्रक भी बरामद किया है, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी।

कपसेठी थानाध्यक्ष रमेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब छिपा कर लायी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कछवा रोड चौराहे से कपसेठी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक ट्रक आती हुई दिखायी पड़ी। पुलिस को देखते ही चालक ने पहले ही ट्रक रोक दी और कूद कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर मौके से दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो सड़े फल की पेटी में छिपा कर रखी गयी 322 विभिन्न प्रकार की शराब बरामद की। ट्रक में बियर भी छिपायी गयी थी। पकड़ी गयी शराब की अनुमानित मूल्य साढ़े बारह लाख रुपये हैं। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम सुखबिन्दर सिंह निवासी पाटियाला व हरनेक सिंह निवासी अम्बाला, हरियाणा बताया। तस्करों ने बताया कि चंडीगढ़ से हम लोग सड़े फल की पेटी में छिपा कर शराब लाते थे। इस शराब की सप्लाई बिहार व झारखंड में होती थी। पुलिस से बचने के लिए वाहन का नम्बर प्लेट भी बदल देते थे।

Translate »