ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गाव के शिवम इंटर कॉलेज के प्रांगण में इंटरमीडएट के बच्चों को इकट्ठा करके एंटी रोमियो अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने अच्छी संस्कार के बातें बताएं व रास्ते में आते जाते समय संयमित आचरण बरतने के संबंध में नैतिक शिक्षा के पाठ के संबंध में बताया और निर्देशित किया गया। कि शिकायत मिलने पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसा कार्य न करें की प्रशासन को कोई कार्रवाई करनी पड़े इसलिए सभी को अच्छे मार्ग में चलने की सलाह दी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal