स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों को नियमानुसार पूरा किया जाय:डीएम

सोनभद्र। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी में दिये जा रहे दिशा-निर्देशो का अनुपालन किया जाय। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के कार्यों को नियमानुसार पूरा किया जाय।उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिषन मैनेजमेन्ट कमेटी, सोनभद्र की बैठक में दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के लक्ष्य को पूरा किया जाय। कार्य में रूचि न लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि वर्ष-2019-20 में उपलब्ध धनराषि के वित्तीय व भौतिक स्थिति पर चर्चा, यूनिवर्सल कवरेज, स्वच्छ ग्रहियों के मानदेय पर विचार, वाहन सम्बद्धीकरण, आउटसोर्सिंग एजेन्सी के चयन पर विचार, ओडीएफ स्थायित्व एवं ओडीएफ प्लस सम्बन्धी रोड मैप, आपरेषन कायाकल्प आदि पर बिन्दुवार चर्चा की गयी और नियमानुसार प्रस्तुत किये गये बिन्दुओं पर सहमति बनी। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिक्त्सिधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, डीपीआरओ आर0के0 भारती, परियोजना निदेषक श्री आर0एस0 मौर्या, समाज कल्याण अधिकारी के0के0 तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारीगण, ग्राम प्रधानगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। ————————————-सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रकाषन हेतु प्रसारित-आपका नेसार अहमद———————————————–दिनांक 13 दिसम्बर, 2019-(1111-1019-107-(38)। फोटो कैप्षन :- 05, 06 , 07 व 08-जिला स्वच्छ भारत मिषन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक करते हुए जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व साथ में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी।

Translate »