
चंदौली ।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने नगवा रजवाहा नहर की सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया। वे हेड से चार किमी भलेहटा गांव तक पैदल चले। सिचाई विभाग के अधिकारियों से सफाई की जानकारी ली।
शासन के निर्देश पर नहरों के सिल्ट सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान वे मोहरगंज तक पहुंचे तो जेसीबी से सफाई हो रही थी। जेई हेमराज सिंह, अजय यादव व अवनीश कुमार से पूछताछ की। विधायक ने कहा नहरों की सफाई में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रदेश सरकार किसानों के खेतों में पानी को लेकर गंभीर है। हर स्तर पर उन्हें सुविधा मुहैया करा रही है। सकलडीहा, सैयदराजा क्षेत्र हो या जनपद की अन्य विधानसभा नहरों की सफाई कराई जा रही। अनिल सिंह, अरविद सिंह, राकेश सिंह, राजन सिंह, गुड्डू सिंह आदि लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal