
जौनपुर।महराजगंज थानांतर्गत शाहपुर नेवादा के पास गुरुवार को स्कूल वैन पलट गई। हादसे में 6 बच्चे ज़ख़्मी हो गए। जानकारी अभिभावकों को हुई तो अफरा-तफरी मच गई। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया। सीताराम इंटर कॉलेज रमदेइया की वैन बच्चों को घर छोड़ने मजीठी गांव जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही से शाहपुर नेवादा स्थित नाले पर गाड़ी सड़क से लगभग 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसा होते ही वहां चीख़-पुकार मच गई।
शोरगुल सुनकर घटनास्थल के बगल में स्थित मां शीतला इंटर कॉलेज के बच्चे वहां पहुंच गए। किसी तरह वैन से बच्चों को बाहर निकाला। विद्यालय की दूसरी गाड़ी से बच्चों को कोल्हुआ स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। घायलों में मजीठी निवासी कक्षा 6 के छात्र साजन, भोले बिंद, लकी मौर्या, सेजल मौर्या, वासु बिंद और आदर्श बिंद शामिल हैं। निजी चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद सभी को घर भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal