108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया तो वहीं घोर लापरवाही दिखी
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के लखनवास प्राथमिक विद्यालय में जेट्रोफा फल खाने से एक दर्जन छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। उल्टी -दस्त व पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद आनन फानन में इन सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। थोड़ी देर उपचार के बाद डाक्टर ने कहा कि इन सभी बच्चों की तबियत खतरे से बाहर है।
लखन बार प्राथमिक विद्यालय के पास जेट्रोफा का पेड़ है। बुधवार को बच्चे दोपहर की छुट्टी मिलने के बाद पेड़ के नीचे गये और वहां गिरे फल को खा लिए। थोड़ी देर के बाद ही इनकी तबियत बिगड़ गई। 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलवाई गई। जिसके बाद तत्काल इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज शुरू कराया गया।
*अस्पताल में दिखी भारी लापरवाही
जब इन बीमार बच्चों को लेकर 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया तो वहीं घोर लापरवाही दिखी। जाते ही सभी को फर्श पर लेटा दिया गया। इतनी तबियत खराब होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन को किसी तरह की चिंता नहीं दिखी। जानकारी के बाद कई मीडिया के लोग पहुंचे। इनके हस्तक्षेप के बाद लोगों का इलाज शुरू किया जा सका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal