प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिक आश्रितों को कोचिंग एवं प्रशिक्षण योजना में 59 लाख रूपये की स्वीकृति दी

अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 दिसम्बर। उ0प्र0 सरकार ने वित्तीय बर्ष 2019-20 में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को इन्फारमेशन टेक्नोलाॅजी प्रशिक्षण एवं पूर्व सैनिक आश्रितों को सेना में अधिकारी पद पर चयन हेतु एस0एस0बी0 कोचिंग के लिए धनराशि रूपये 45.85 लाख तथा शहीद/पूर्व सैनिकोें एवं उनके आश्रितों को रोजगारपरक प्रशिक्षण योजनान्र्तगत कम्प्यूटर, फैशन डिजाईनिंग एवं टैली प्रशिक्षण के लिए रूपये 13.5 लाख अर्थात कुल रू0 59.00 लाख की स्वीकृती प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के व्यय / उपयोग उन्हीं मदों में किया जायेगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गयी है। किसी अन्य मद/कार्य पर व्यय वित्तीय अनियमितता माना जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष का होगा। स्वीकृत की गयी धनराशि के व्यय/ उपयोग में वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा प्रत्येक माह उपयोगिता प्रमाण-प्रत्र शासन को उपलब्ध कराया जायें। यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में संचालित शहीद/पूर्व सैनिकों के आश्रितों को रोजगारपरक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कम्प्यूटर, फैशन डिजाइंनिग एवं टैली प्रशिक्षण में सम्मिलित प्राशिक्षणार्थियों की सूची एवं पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को इन्फारमेशन टेक्नोलाॅजी प्रशिक्षण तथा पूर्व सैनिक आश्रितों को सेना में अधिकारी पद पर चयन हेतु एस0एस0बी0 कोंिचंग में चयनित प्रशिक्षणर्थियों की सूची बजट आवंटन से पूर्व शासन को आवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।

Translate »