प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- उतरांव क्षेत्र के कबरुद्दीनपुर गांव में बुधवार को काफी दिन से स्थगित चल रहे सरकारी गल्ले की दुकान पर प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक की गई। खुली बैठक में एडीओ पंचायत धनुपुर व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे। वही शांति व्यवस्था के लिए उतरांव थाने से एस आई सुरेन्द्र सिंह यादव व सिपाही पारस नाथ पांडे भी मौजूद रहे।

खुली बैठक में गांव के ही 4 लोगो ने आवेदन किया। जिसमें पुष्पा देवी, मोहम्मद कलीम,मगनलाल,राजेश पटेल आवेदक रहे। जिसमें ग्रामीणों ने पुष्पा देवी को 208,कलीम 104,राजेश पटेल 23 व मगनलाल को ग्रामीणो ने 13 मत देकर समर्थन किया।ग्रामीणो ने बहुत ही शांति पूर्वक खुली बैठक का समापन किया। गांव के ही पुष्पा देवी पटेल 208 मत पाकर

नवनिर्वाचित कोटेदार चुनी गईं।नये कोटेदार चुने जाने पर पुष्पा देवी के चेहरे पर खुशी की एक झलक दिखी। ग्रामीणों ने कोटेदार पुष्पा देवी को बधाई दी और अच्छे से कार्य करने की कामना की। इस अवसर पर शंकर लाल पटेल,बसंत लाल, ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी पत्नी अरुण कुमार पटेल, अजीत पटेल,राकेश, रामबली,सुभाष पटेल, सेबू समाजसेवी, दिलदार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal