
जिला कारागार के अधिकारियों को दिए निर्देश।
गुरमा सोनभद्र ।(मोहन कुमार)जिला कारागार में बुधवार अल सुबह डी एम और एस पी मय फोर्स के साथ छपे मारी से जिला कारागार में हड़कंप मच गया ।
अल सुबह 7,बजकर 55 मिनट जिला के आला अधिकारियों समेत मय फोर्स के साथ जिला कारागार मुख्य गेट खुलवाया तो जेल परिसर में अफरातफरी मचने के साथ सभी बंदियों के बैरिक जाज पड़ताल के साथ बंदियों से उनके रहने सहन खान पान की जानकारी लेने के साथ चिकित्सालय भोजनालय व जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साफ सफाई को देखते हुए आफिस कार्यलयो शिलाई परिक्षण केन्द्र के साथ पुस्तकालय का भी पड़ताल किया।

मौके पर कारागार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। पड़ताल के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिलने से जेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
उक्त मौके पर जिलाधिकारी और एस पी समेत दोनों डी एसनल एस पी नक्शल आपरेशन अभय तिपाठी ओ पी सिंह व सी ओ थाना प्रभारी गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी समेत मय फोर्स मौजूद रहे वहीं सभी अधिकारी 11वाहनो से जिला कारागार अल सुबह आ धमके थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal