पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर स्थित पलक कम्प्यूटर प्रेस व जन सेवा केंद्र पर मंगलवार को विजली उपभोगता का उमड़ा हुजूम जे.ई टी.आर गौतम ने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार विजली विभाग ने कैम्प लगाया है जिसमे एक लाख पांच हजार जमा कराया गया है तथा 10 हजार से ऊपर बकायेदारो का कनेक्शन विच्छेदन किया गया है।इस दौरान एस.डि.ओ चन्द्र शेखर,एसएसओ मनीष गुप्ता,लाइनमैन महमूद,संतोष,डब्लू,जन सेवा संचालक सतेंद्र सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal