पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

भाजपा नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे का आगमन कल बुधवार को म्योरपुर में 01:30 बजे होने जा रहा है

इसकी जानकारी पूर्व भाजमुयो जिला मंत्री गणेश जायसवाल ने देते हुए बताया की जिलाध्यक्ष का काफिला कुण्डाडीह पेट्रोल पंप से बाइक जुलूस टेक्नोलॉजी पार्क तक फिर टेक्नोलॉजी पार्क से पैदल मार्च हनुमान मंदिर होते हुए बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज म्योरपुर तक इसके उपरांत स्वागत का कार्यक्रम होगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal