यूपी पुलिस ने विभिन्न जनपदो में किये गये सराहनीय कार्य

अमित वर्मा
लखनऊ।यूपी पुलिस ने विभिन्न जनपदो में किये गये सराहनीय कार्य।

शाहजहाॅपुर/थाना जैतीपुर
ऽ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ चोरी के लगभग 02 लाख 05 हजार रू0 नगद
ऽ चोरी के लाखों रूपयों के सोने-चांदी के जेवरात
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद

दिनांक 08/09.12.2019 की रात्रि थाना जैतीपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बझेडा पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त रूप सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के लगभग 02 लाख 05 हजार रू0 नगद
चोरी के लाखों रूपयों के सोने-चांदी के जेवरात, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना जैतीपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रूप सिंह निवासी मो0नयी बस्ती लालपुर थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज।
बरामदगी
1. चोरी के लगभग 02 लाख 05 हजार रू0 नगद
2. चोरी के लाखों रूपयों के सोने-चांदी के जेवरात
3. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि
———————————————-

जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात
ऽ लूट की घटना का अनावरण, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लूट के 75 हजार रू0 नगद बरामद
ऽ लूट की मोटर साइकिल
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद

दिनांक 08.12.2019 की सांय थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नगला मुही जाने वाले रास्ते पर ग्राम प्रीतम सिंह की मढ़ैया के पास घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त आदित्य उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 75 हजार रू0 नगद, लूट की मोटर साइकिल, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.11.2019 को वादिया द्वारा थाना कोतवाली देहात पर लिखित सूचना दी गयी कि जब वह बैंक आॅफ बड़ौदा से रूपये निकालकर बैग में रखकर मोटर साइकिल से अपने बेटे के साथ घर आ रही थी, तो मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा उनसे रूपयों से भारा बैग लूट लिया। वादिया की लिखित सूचना पर मु0अ0सं0 537/2019 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के अनावरण क प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथी सहित उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देह।

Translate »