पटरी दुकानदार एसोसिएशन की ओबरा ईकाई का हुआ गठन

अमल मिश्रा अध्यक्ष व जय नारायन सचिव चुने गए
पथ विक्रेता जीविका संरक्षण कानून को लागू कराने पर चलेगा अभियान

ओबरा, सोनभद्र, 9 दिसम्बर 2019।उ0 प्र0 सरकार द्वारा पंजीकृत पटरी दुकानदार एसोसिएशन की ओबरा ईकाई का गठन कल देर रात हुई बैठक में किया गया। बैठक में अमल मिश्रा को अध्यक्ष व जय नारायन गुप्ता को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा राजू गुप्ता उपाध्यक्ष, शिवाधाकर गुप्ता को कोषाध्यक्ष व फिरोज अली को प्रचार सचिव सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने भारत सरकार द्वारा 2014 में पथ विक्रेताओं के जीविका संरक्षण के लिए बनाएं कानून को ओबरा नगर पंचायत में लागू कराने और तत्काल प्रभाव से नियमावली के अनुरूप कमेटी का गठन करने, पटरी दुकानदारों व फेरी वालों का पंजीकरण प्रारम्भ करने और इस कानून के तहत प्राप्त होने वाले बीमा सहित अन्य लाभ प्रदान कराने तथा जब तक यह प्रक्रिया नहीं पूरी होती तब तक पटरी दुकानदारों के हर प्रकार के उत्पीड़न व बेदखली पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग उठाई। इस मांग पर बैठक में पूरे ओबरा के पटरी दुकानदारों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने और संगठन की सदस्यता बनाने का निर्णय हुआ।

Translate »