भैंस तस्करी रोकने मामले में बभनी पुलिस हुई नाकाम।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

छत्तीसगढ़ पुलिस हुई सक्रिय कईयों का किया चालान।

बभनी। थाना क्षेत्र के बड़होर में भैंस प्रकरण मामले में बभनी पुलिस नाकाम दिखती नजर आई वहीं सीमा से सटे छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से तस्करी कर रहे आरोपियों को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बभनी थाना से सटे गांव बड़होर से भी आरोपियों को उठा कर ले गई और रातों-रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपाल प्रसाद निवासी रघुनाथ नगर छत्तीसगढ़ की तहरीर पर ईदुमियां पुत्र रहमान अंसारी निवासी बड़होर थाना बभनी तस्लीम पुत्र ईदुमियां बड़होर थाना बभनी उमेश चंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मनबसा कोतवाली दुद्धी टुटू ऊर्फ शेर मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन निवासी बचरा थाना बभनी इन तस्करों को मुखबीर की सूचना पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश पर रघुनाथ नगर पुलिस ने दिनांक 7/12/2019 को को बभनी छत्तीसगढ़ सीमा पर गिरफ्तार कर ते हुए धारा 380,457-34 आईपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया। पुछताछ के दौरान पता चला सुखदेव गोंड़ की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है और बताया गया कि मेन अभियुक्त टुटू ऊर्फ शेर मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन निवासी बचरा थाना बभनी लंबे समय से तस्करी का आका है और क्षेत्र में घूम-घूमकर तस्करी करवाता था छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि तस्कर गिरोह के बड़े आका की गिरफ्तारी से बहुत बड़ी सफलता मिली है जिससे छोटे-मोटे तस्कर गिरफतार किए जा चुके हैं और छोटे-मोटे तस्कर गिरोह बिल में छुप गए हैं लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार निगरानी करते हुए रातोदिन निगरानी कर रही है।

Translate »