अयोध्या 08 दिसम्बर। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को, अन्र्तराज्जीय स्तर पर अवैध पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 02 सदस्योें को जनपद अयोध्या से गिरफ्तार कर 300 ग्राम ‘स्मैक’ (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 36 लाख रूपये) बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
1. मो0 आफताब पुत्र रमजान अली, निवासी मकान नं0 पी/416, पीरबटावन, थाना-कोतवाली, बाराबंकी।
2. नरसिंह मिश्रा पुत्र स्व0 रामदेव मिश्र, निवासी लोलपुर लमती, थाना-नवाबगंज, जनपद-गोण्डा।
1- 300 ग्राम ‘स्मैक’ (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 36 लाख रूपये)
2- रू0 80,520/- नगद।
3- 02 मोबाइल फोन।
4- 01 अदद वरना चार पहिया यू0पी0 32 सीके 7407
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत समय से अन्तर्राज्यीय स्तर पर ‘स्मैक’ की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें अमित कुमार नागर, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण मेें एस0टी0एफ0, की एक टीम उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मेें गठित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिूसचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर ‘स्मैक’ की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना आफताब स्मैक तैयार कराकर कामाख्या धाम बैरियर, थाना क्षेत्र मवई, जनपद-अयोध्या के पास खड़ा है जहां पर नरसिंह मिश्र नाम के एक व्यक्ति को यह स्मैक देगा। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर अफताब व नरसिंह मिश्र को 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरेाक्त अन्य बरामदगी हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त आफताब ने बताया कि वह बाराबंकी के ग्राम टिकरा में अवैध मादक पदार्थ से माल (स्मैक) तैयार कराकर नरसिंह मिश्र उपरोक्त को आपूर्ति करता है। नरसिंह अपने स्वयं एवं अन्य कैरियरों के माध्यम से जनपद-गोण्डा, बस्ती, अमेठी, अयोध्या आदि जनपदांे में सप्लाई करता है। आफताब इसके पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी करने में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना मवई, जनपद-अयोध्या मेें दाखिल कर उनके विरूद्व मु0अ0सं0 373, 373/2019 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तोें के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।