ब्रेकिंग न्यूज़ – लखनऊ की एन्टी डकैती सेल में तैनात पुलिसकर्मी ने डाला डाका
चिनहट में 40 लाख की रकम डाका डाल डालकर गया गैंग
लखनऊ SSP की एन्टी डकैती सेल में तैनात रहे सिपाही विशाल सिंह ने 6 साथियों के साथ लूटी थी रकम
30 नवंबर को चिनहट के BBD इलाके से कानपुर निवासी महिला और उसके रिश्तेदार से लूटी थी 40 लाख की रकम
चिनहट पुलिस और अफसरों ने डाके की खबर दबाए रखने के लिए जालसाजी का मामला किया था दर्ज
रकम बरामदगी और बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए SSP लखनऊ ने लगाई थी कई टीमें
गुपचुप तरीक़े से पूरी एन्टी डकैती सेल में तैनात पुलिसकर्मियों को किया था SSP ने लाइन हाजिर
2 दिन पहले मास्टरमाइंड राजेन्द्र मैर्या,गुड्डू उर्फ सच्चिदानंद वर्मा ,मुकेश मैर्या और रवि लोचन उर्फ अमित उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर गुपचुप तरीके से भेजा था जेल
बदमाशो के पास से चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से 18 लाख 88 हज़ार किया था बरामद
देर शाम चिनहट पुलिस ने एन्टी डकैती सेल में तैनात रहे सिपाही विशाल सिंह को भी किया गिरफ्तार
विशाल के पास से लूटी हुई 25 हज़ार की रकम बरामद
लखनऊ पुलिस ने पहले तो मामले को दबाए रखा उसके पास गुपचुप तरीके से गिरफ्तार कर सबको जेल भेज रही
पुलिस की गिरफ़्त से अभी भी 2 बदमाश गौरव और सूर्य प्रताप सिंह उर्फ़ सूर्या दूर
कानपुर के नामी नेशनल गन हाउस की पत्नी से चिनहट इलाके में 40 लाख की रकम पर डाला गया था डांका
सांझी शर्मा को गौरव ने झांसे में लेकर रकम को दो गुना करने का दिया था हवाला
रकम लखनऊ पहुचते ही 7 लोगो ने मिलकर चिनहट के BBD इलाके में लूटी थी 40 लाख की रकम ।