मुंबई : दबंग 3 के गाने मुन्ना बदनाम हुआ में इस बार सलमान खान के साथ मलाइका अरोड़ा नहीं, वरीना हुसैन नज़र आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा ने जैसे मुन्नी बदनाम हुई में जैसे ग्रीन कलर का शॉर्ट लहंगा पहना है, वैसे ही वरीना हुसैन भी घाघरे में ग्रीन शेड पहनकर लहराती बलखाती नज़र आ रही हैं। कहना गलत न होगा कि एक नए रूप व अंदाज़ में वरीना हुसैन ने दबंग 3 के गीत में धमाका कर मलाइका अरोड़ा की छुट्टी कर दी है। वरीना कहती हैं कि मिलेनियल मुन्नी कहा जाना मेरे जैसी एक नवागंतुक के लिए बहुत बड़ी बात है। कैमरे के सामने सलमान सर की सहजता सभी जानते हैं। सलमान सर मेरे गुरु की तरह हैं। मैं उनसे फीडबैक की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उन्होंने मुझे अपना स्पेस दिया, जो अद्भुत था। उन्हें कोरियोग्राफी की ज़रूरत नहीं है। वह अपने स्टैप्स खुद ही इम्प्रोवाइज़ करते हैं। मुझे उनके साथ कदम से कदम मिलाना था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal