धंगड़ के एससी प्रमाण पत्र के लिए दारापुरी ने दिया प्रमुख सचिव समाज कल्याण को पत्रक

संवैधानिक प्रावधानों के तहत जारी हो जाति प्रमाण पत्र
ऽ कार्यवाही नहीं हुई तो दाखिल होगी अवमानना याचिका
सोनभद्र, 5 दिसम्बर 2019।सोनभद्र जनपद में ही मूलतः रहने वाली धंगड़ जाति को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने और फर्जी तरीके से धनगर के नाम पर बनाए गए जाति प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की मांग पर आज पूर्व आईजी व मजदूर किसान मंच के अध्यक्ष एस. आर. दारापुरी ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण को लखनऊ में पत्रक दिया। यह जानकारी आज प्रेस को जारी अपने बयान में धांगर महासभा के जिलाध्यक्ष रामाधार सिंह धांगर व आदिवासी वनवासी महासभा के प्रवक्ता जितेन्द्र लकड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि दारापुरी द्वारा दिए पत्रक में प्रमुख सचिव के संज्ञान में भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के सूची संषोधन प्रभाग द्वारा 21 नवम्बर 2019 को जारी आदेश को लाते हुए अनुरोध किया गया है कि इस आदेश, माननीय हाईकोर्ट के आदेश व संवैधानिक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल भारत सरकार के राजपत्र में 27 नम्बर पर दर्ज धंगड़ जाति का एससी का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। पत्रक में कहा गया कि भारत सरकार ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि राष्ट्रपति आदेश में 27 नम्बर पर हिंदी में धंगड़ अंकित है न कि धनगर। अतः धनगर के नाम पर जारी आदेष विधि के विरूद्ध है। केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को धगंड़ का ही जाति प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। पत्रक में कहा गया कि यदि अभी भी उ0 प्र0 सरकार मूलतः सोनभद्र में रहने वाली धंगड़ जाति को एससी का प्रमाण पत्र जारी करने का शासनादेश और इसके लिए एनआईसी की वेबसाइट में धनगर की जगह धंगड़ करने की कार्यवाही नहीं करती है तो बाध्य होकर विधिक कार्यवाही करनी पड़ेगी।

Translate »