सोनभद्र। चोपन से चुनार 103 कि.मी. रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य उ.म.रे. इलाहाबाद द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। चुर्क से चुनार रेल खंड विद्यतीकरण कार्य का निरीक्षण रेल संरक्षण आयुक्त अभय कुमार राय द्वारा सितम्बर के दूसरे सप्ताह में कर लिया गया था तथा शेष बचे चोपन से चुर्क रेल खंड का निरीक्षण कल मोहम्मद लतीपफ खान रेल संरक्षण आयुक्त एन.ई. सर्किल द्वारा करके विद्युत इंजन चलाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा निरीक्षण में उ.म.रे. रेल मंडल प्रबन्ध्क अमिताभ भी रहे। इस रेल खंड पर रेलवे द्वारा विद्युत इंजन दौड़ाकर ट्रायल भी किया जा चुका है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्राय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्रा समिति इलाहबाद जोन के सदस्य एस.के.गौतम ने बताया कि स्वयं उन्होंने तथा सोनभद्र सांसद पकौड़ी कोल तथा राज्य सभा सांसद रामशकल द्वारा रेल मंत्रा पीयूष गोयल को पत्रा सौंपकर उनसे निवेदन किया कि इस आदिवासी अंचल की लाईपफ लाईन रेल खंड पर विद्युत इंजन का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर करें। जिस पर उन्होंने कहा कि यदि मैं व्यस्त नहीं रहा तो अवश्य आऊंगा, अन्यथा रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी जी जाऐंगे। इसके अतिरिक्त चोपन से करेला रोड 42 कि.मी. रेल खंड का विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिसका निरीक्षण रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा 8 दिसम्बर 2019 को रेल सरंक्षण आयुक्त द्वारा किया जाएगा। करेला रोड से सिंगरौली तक शेष बचे विद्युतीकरण कार्य के दिसम्बर 2019 तक पूरा होने पर सिंगरौली से हावड़ा एवं सिंगरौली से नई दिल्ली तक विद्युत रेल इंजन से रेल गाडि़या दौड़ने लगेगी। विद्युतीकरण से ट्रेनों की गति बढेगी वहीं कम समय में यात्रा पूरी होगी। अनावश्यक डीजल की खपत कम होगी, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने बताया कि सिंगरौली से नई दिल्ली निजामुद्दीन 22167/22168 तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के ग्वालियर व मथुरा जंक्शन पर ठहराव किये जाने हेतु ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर तथा राज्य सभा सांसद एवं म.प्र. भाजपा प्रदेश महामंत्रा श्री अजय प्रताप सिंह जी ने भी रेल मंत्रा पीयूष को पत्रा सौंपा है। उम्मीद जताई कि शीघ्र ही इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन का शीघ्र ठहराव प्रारम्भ हो जायेगा।