नशे के विरुद्ध बरगवां पुलिस का अभियान जारी

सिंगरौली ।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए आज गांजे की तस्करी में लिप्त महिला समेत तीन लोगों पर कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी अनुसार बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोग गांजे की छोटी छोटी पुडिया बनाकर युवाओं को नशे का आदी बना रहे है। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक बालेंद्र त्यागी के साथ एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कसर गेट क्षेत्र में छापेमारी की। जहां खैरिडाड से चंद्रशेखर पांडे को 800 ग्राम गांजे की पुड़िया बनाकर बेचते पकड़ा। वहीं कसर गेट से लाले प्रजापति पिता रामकरण प्रजापति को 600 ग्राम गांजा* एवं कसर गेट से ही किराना दुकान की आड़ में गांजे की तस्करी करती महिला को 600 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। बरगवां पुलिस ने तीनों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर 8/20 बी एनडीपीएस के तहत कारवाही की है।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, उपेन्द्रमणि शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक डी एन सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश, अशोक आदि की अहम भूमिका रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal