खलियारी (सोनभद्र) नगवां विकास खंड के ग्राम पंचायत बाराडाङ में एक महीला को एकाएक उल्टी दस्त होने पर परिजनों ने इलाज के लिऐ ले गये तो डाक्टरों ने डायरिया होने की बात बताऐ तो परिजन हतप्रद हो गये !
बाराडाङ गांव निवासीनी बनबंति देवी (40) वर्ष को डायरिया होने की सूचना पर गांव के प्रधान रामइकबाल यादव ने स्वास्थ्य केन्द्र वैनी पहुँच कर मांग किया की ग्राम पंचायत बाराडाङ क सभी कुओं में ब्लिचिंग पाऊडर डलवाऐ और गांव में लोगों के घरों में मच्छर रोधी दवा की छिङकाव करवाया जाऐ लेकिन स्वास्थ्य विभाग ग्राम प्रधान के मांग को नजर अंदाज कर दिया इस की जानकारी ग्राम प्रधान रामइकबाल यादव ने दी