समर जायसवाल –
दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के जाबर मोड़ के समीप आज सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिससे बड़ी दुर्घटना टली ।वही पिकअप चालक कन्हैया निवासी भट्टी मोड़ सुरक्षित है पिकअप जाबर गांव निवासी लाल बहादुर का बताया जा रहा है । पिकअप चालक कन्हैया ने बताया कि गाय को बचाने में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुसते हुए पेड़ जा टकराई । और मैं सुरक्षित हू ।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .
Loading...