प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हण्डिया थाना क्षेत्र के हरीपुर बींदा गांव में करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि हरीपुर बींदा गांव निवासी लाल बहादुर यादव जो ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।वही उनका बेटा अनुज यादव 16 वर्ष जो सुबह हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गया था।समर्सिबल से पानी लेने की कोशिश में पानी नहीं मिला तो हैंडपंप से पानी भरने की कोशिश की।

जैसे ही हैंडपंप का हत्था पकड़ा उसमें पहले से ही उतरा करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।अनुज दो भाई एक बहन है।अनुज भाइयों में से सबसे बड़ा था। जो एक निजी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। अनुज की मौत से परिजनों व उसकी माता अनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वही लाल बहादुर द्वारा बिजली विभाग कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताये कि हमारे घर से हाई वोल्टेज तार सटा हुआ है। जिससे घर के कनेक्शन में तार सट जाने से करंट उतरने की संभावना बनी रहती थी। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी हमारे घर के छत के ऊपर से गया हाई वोल्टेज तार बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा नही हटाया गया न उसे थोड़ा दूर पर किया गया।जिससे आज बड़ा हादसा हो ही गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal