
रेनुसागर सोनभद्र। रेनुसागर कालोनी स्थित आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज के प्रांगण में संस्थान के अध्यक्ष ऊर्जा के0पी0 यादव के मार्गदर्षन एवं एच0आर0 हेड षैलेष विक्रम सिंह के दिषा निर्देषन में हो रहे अर्न्तविभागीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2019 के अन्तर्गत चल रहे बास्केट बॉल प्रतियोगिता में संस्थान के सैकड़ों कर्मचारियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टाफ एवं अधिकारी वर्ग में आपरेषन टीम के कप्तान नरेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने मेन्टीनेन्स टीम के कप्तान बृजेष शर्मा एवं उनकी टीम को 06-04 के मुकाबले सिकस्त देकर आपरेषन की टीम विजयी रही।वही श्रमिक वर्ग में मेंटीनेंस टीम के कप्तान राम सिंह एवं उनकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में खेलते हुए आपरेशन की टीम के कप्तान दारा सिंह एवं उनकी टीम को 10-04 से पराजित कर मेन्टीनेन्स की टीम विजयी रही।स्टाफ एवं अधिकारी वर्ग के बास्केट बॅाल वेटरन प्रतियोगिता में टीम ए के कप्तान रोहित फारसी एवं उनकी टीम ने टीम बी के कप्तान संतोष सिंह एवं उनकी टीम को एकतरफा मुकाबले में 10-02 के अन्तर पर पराजित कर टीम ए विजयी होने का गौरव प्राप्त किया।

वहीं श्रमिक वर्ग के बास्केट बॅाल वेटरन प्रतियोगिता में टीम बी के कप्तान नारंतक एवं उनकी टीम ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए एकतरफा मुकाबले में टीम ए के कप्तान एन0के0 दिनोदिया एवं उनकी टीम को 10-04 के अन्तर पर पराजित कर टीम बी विजयी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्रबन्धक औद्यौगिक सम्बन्ध संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रमिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में अरविन्द कुमार राय, आषुतोष कुमार, आनन्द सिंह, दारा सिंह, एवं देवेन्द्र कुमार राय का विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal