हिण्डालको महान व महारानी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुयी सम्पन्न

बरगवां।पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कुदोगे बनोगे खराब‘‘ अब शायद ये बाते आज के परिवेश में ठीक नही बैठती वक्त बदल चुका है अब खेलो में अथाह पैसा व सोहरत व ग्लैमर है। अब छात्र-छात्राएं उसी विद्यालय की ओर रुख कर रही है जिन विद्यालयो में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेलो पर भी जोर दिया जाता हो। वही विद्यालय भी छात्र-छात्राओ को अपनी ओर खिचने के लिये खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन व खेल पर जोर देने के लिये खेल के लिये जरुरी संसाधनो के प्रति रुझान बढ़ा है। हिण्डालको महान निगमित सामाजिक दायित्व के तहत खेल प्रतिभाओ को निखारने व उभारने के लिये समय-समय पर इन डोर-आउट डोर खेलो का आयोजन व सहभागिता निभाता रहता है इसी कडी में हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के मार्गर्दशन में एवं मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन व सी0 एस0 आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की 14 विद्यालयो की टीमो व 500 से ज्यादा विद्यालयो के छा़त्र-छात्राओ ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दिनांक 29 नवम्बर से प्रारम्भ हुयी जिसका अतिम फाइनल मैच में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से शासकिय विद्यालय बरगवां व बालिका वर्ग से शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़रिया विजयी रही वही खो-खो में बालक वर्ग से शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़रिया व बालिका वर्ग में भी शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़रिया विजयी रही। वही पूरी प्रतियोगिता में शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़रिया का बोलबाला रहा। पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल प्रर्दशन के लिये मैनुद्दीन अंसारी, गौरव सेन, सुषमा खैरवार, धीरज सिंह, अहमद हुसैन, राजमती विवकर्मा को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार ने खेल प्रतिभाओ को उभारने के लिये विद्यालय के आयोजक सुशील शुक्ला के पहल की सराहना की व विजयी टीमो को पुरस्कार व विजयी कप प्रदान किये,वही कार्यक्रम को सफल बनाने में हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से धीरेन्द्र तिवारी, बीरेन्द्र पाण्डेय, सौरव देवर्दा, अरविन्द वैश्य, अखिलेश साहु, खलालु व महारानी विद्यालय के प्राचार्य व आयोजन मण्डल का विशेष योगदान रहा।

Translate »