ओम प्रकाश रावत विंढमगज
सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह आंगनवाड़ी केंद्र पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनने वाली गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य संबंधित इलाज हेतु सरकार द्वारा विशेष योजना के अंतर्गत लाभार्थी के जिनके पास आयुष्मान योजना के सूची के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को सी एस सी संचालक ओम प्रकाश कुमार के द्वारा आज सुबह दस बजे कैंप लगाया गया जिसमें सहयोगी ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव और युवक मंगल दल के सह प्रभारी दुद्धी ब्लाक अजय कुमार गुप्ता तथा उनके टीम के लोगों को जागरूक करते हुए गोल्डन कार्ड के विशेषता के बारे में लोगों को बताया गया कि इससे सरकार द्वारा ₹500000 की आर्थिक बीमारी संबंधित इलाज हेतु भारत सरकार द्वारा दी जाती है तथा उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि जिनका भी सूची में नाम है वह सभी लोग कैंप में पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों के साथ संबंधित कागज लेकर जाएं और गोल्डन कार्ड जरूर बनवाएं तथा उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों को घर में जब देखा तो गृह स्वामी को उन्होंने समझाया कि बच्चों को आप स्कूल जरूर भेजें और लेकर स्कुल जाएं ताकि बच्चे कल के भविष्य हैं अगर आप बच्चे को नहीं पढ़ाएंगे स्कूल नहीं भेजेंगे तो सरकार द्वारा संबंधित करवाई आपके विरुद्ध की जाएगी इसलिए आप नमक रोटी खाएं लेकिन बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाये शिक्षा ही उनका विकास का एकमात्र साधन है अगर आप की आर्थिक दशा सही भी नहीं है तब पर भी आप सरकारी स्कूल में सारी सुविधाएं उपलब्ध है वहां जरूर भेजें सलैयाडीह प्रथम प्राथमिक विद्यालय के अध्यापिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उषा देवी भी साथ में मौजूद थी उन्होंने भी लोगों को समझाया कि सरकार द्वारा संबंधित व्यवस्था जागरूकता में आप जरूर भाग ले और बच्चे को आप जरूर स्कूल में पढ़ने हेतु भेजें इस मौके पर उपस्थित वहां पर सभी लोग जागरूक करने की पहल किए इस मौके पर उपस्थित योजना का लाभ लेने वाले नेपाल छठु बियार शिव शुसिला उदय भगवंती सबिता ललिता धीरज बितनी उमेश पिंटू धन्म्निया आदि उपस्थित थे