अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आवाहन पर मिशन साहसी कार्यक्रम का सामूहिक प्रदर्शन संपन्न।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया- अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के आवाहन पर मिशन साहसी कार्यक्रम का सामूहिक प्रदर्शन आज 2 दिसंबर दिन सोमवार को हंडिया पीजी कॉलेज हंडिया परिसर में किया गया जिसमें क्षेत्र के 16 विद्यालयों से चुने गए विद्यालय की बच्चियों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरा हक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत नकवी ने अपने वक्तव्य में एक नारा दिया कमजोर है नारी ये भुल है तुमारी उन्होंने कहा कि जैसे राजाराम मोहन जी ने सती के लिये जैसे लड़ाई लड़ी उसी प्रकार से तीन तलाक के लिये मैं ने लड़ाई लड़ी उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जाता था तीन तलाक से उन्होंने कहा कि हमे डरना नही है हमे लड़ना है तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिये लगा तार मैं लड़ती रही ओर आज देश मे तीन तलाक एक कानून बन गया है अपने संबोधन में उन्होंने छत्राओ को कहा कि आप लोग को साहसी बनाना है और देश मे छत्राओ का अपना अलग पहचान रहे मौके पर वही विशिष्ट अतिथि रही प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा डॉ कृतिका अग्रवाल ने कहा की हर लड़की को मिशन साहसी की जरूरत है स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि एक हाथ मे शस्त्र तो एक हाथ मे शास्त्र की जरूरत है और विद्या से बड़ा कुछ नही होता लेकिन समाज मे हमे अपने आप को किस प्रकार से मोटिवेट करना है इस लिये हमें मिशन साहसी की जरूरत है। वही विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा ने आये हुये सभी छात्र छत्राओ व अतिथियों का स्वागत किया ।

तथा ज्योत्सना सिंह व अनुपमा त्रिपाठी ने भी अपना विचार रखा । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कुँवर वी के सिंह ने किया अपने अध्यक्षा भाषण में उन्होंने कहा कि आज समाज को बदलने में सबसे बड़ा योगदान महिलाओं का है कार्यक्रम का संचालन योगिता विद्रोही अजीत तिवारी ने किया इस मौके पर सेल्फ डिफेंस मास्टर रेनू ऐसी जी व बजरंग दृवेदी जी तथा टीम ने 10 दिन के प्रशिक्षण का मेगा सो दिखाया इस कार्यक्रम में नेशनल इन्टर कालेज ,धर्मावती इन्टर कालेज,रेड ईगल पब्लिक स्कूल व विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने प्रतिभाग किया ।मौके पर शिवकुमार तेजस्वी, इसमनीष शुक्ला, रामेश्वर तिवारी, सुमित तिवारी, आशीष त्रिपाठी, अनुज विद्यार्थी, नगर संगठन मंत्री विपुल जी , आकाश पराशर, विवेक मिश्रा, प्रमिल मिश्रा प्रवीण पांडे, सत्यम मिश्रा सौरभ भारतीय, बटुकनाथ दुबे, डाली दुबे शगुन सिंह अभिलाषा केसरवानी प्रतिभा सिंह शुबरा सिंह श्वेता तिवारी अन्य हजारों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Translate »