समर जायसवाल –

दुद्धी। बघाडु रेंज के जपला स्थित ठेमा नदी से अवैध बालू लोड कर रहा एक ट्रैक्टर को वन विभाग की मंडलीय वन सुरक्षा टीम ने पकड़ लिया।अल सुबह वन विभाग की इस कार्रवाई से समूचे क्षेत्र के खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया।टीम प्रभारी एसडीओ मनमोहन मिश्रा के सूचना पर मौके पर पहुँचे बघाडु रेंजर रुप सिंह ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर बघाडू वन रेंज परिसर लाकर खड़ा करा दिया गया।श्री सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को सीज कर पत्रवाली कोर्ट और प्रभागीय कार्यालय प्रेषित है।ट्रैक्टर मनबोध मौर्या की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal