
फाइल फोटो
सोनभद्र ।रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के गोली हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये की इनमिया शूटर को स्वाट टीम और पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।बताते चले कि रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के गोली हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये की इनमिया शूटर बजरिये शूटर लव सिंह मुखबिर की सुचना पे स्वाट टीम और पिपरी पुलिस ने घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
बबलू सिंह की 30 सितम्बर को शूटरो ने गोली मार हत्या कर दी थी बबलू सिंह हत्याकांड में पिपरी पुलिस ने आइपीसी की धारा 147,148, 149,302,506,120 B के तहत पांच नामजद और 2 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था।
बबलू हत्याकांड मे चार नामजद समेत शूटर पहले ही किए जा चुके गिरफ्तार है!
-बबलू हत्याकांड मे अनिल सिंह,जमुना सिंह,बृजेश सिंह समेत शूटर गांधी यादव,बुलेट सिंह ,राकेश मौर्या पहले पकडे जा चुके है को पुलिस ने किया गिरफ्तार
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal