सोनभद्र, । सोनभद्र जनपद के नगवां ब्लाक प्रमुख और भाजपा नेता प्रशांत सिंह सहित चार लोगों की रविवार सुबह झारखण्ड के गढ़वा जनपद में ट्रक एवं स्कार्पियो की सीधी भिड़ंत में मौत हो गयी वही एक घायल है। ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह गढ़वा अपने मामा गढ़वा विधायक भानु प्रताप के चुनाव प्रचार में गये थे। शनिवार को वहां मतदान था। शाम को मतदान बाक्स जमा कराने के बाद अपने वाहन से जा रहे थे। इसी बीच एनएच 75 पर परसवान सब स्टेशन के निकट ट्रक से उनके वाहन की टक्कर हो गयी। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फ़िलहाल चुनाव प्रचार के दौरान चालक टिंकू सिंह के लगातार जागने और वाहन चलाते समय झपकी आना बताया जा रहा है।
भानु प्रताप शाही के भगीना नगवा ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी , राबर्टसगंज निवासी चैतन गिरी, बिहार निवासी उमा सिंह वही चालक टिंकू सिंह की मौत हो गई। वहीं अभिषेक सिंह की हालत गंभीर है और रांची रिम्स रेफर किया गया। घटना एनएच 75 पर परसवान बिजली सब स्टेशन के निकट भोर में चार बजे हुई है। स्कॉर्पियो एवं ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। स्कॉर्पियो में पांच लोग सवार थे। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal