
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत सिलखोरा गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर पोल नम्म्बर 182 ,19 के पास सुबह 8,30 बजे टाटा जम्बू से महिला कट गयी है। ट्रेन रुक कर पास के स्टेशन पर सूचना गेट मैन 32 राज कपूर, अजित कुमार को पी डब्ल्यू आई राम जनम ने दी।कुछ समय बाद रेलवे पुलिस आई।
ओमप्रकाश रेलवे दरोगा ने बताया कि यह कार्य करमा पुलिस के क्षेत्र में आता है।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर छान कर पहचान करा रहे है।पास पड़ोस के गांव के लोग को पहचानने के लिए कह रहे थे। फिर हाल पहचान नहीं हो पाई थी।महिला कट गई जिसकी उम्र लगभग65 वर्ष है हाफ कत्था रंग स्वेटर,मटमैला फूल दार साड़ी पहनी हुई है।बायें तरफ कान व दोनों पैर की अंगुलिया कट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal