प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- उतरांव थाना क्षेत्र के बेलवरिया समोधीपुर गांव में खेत जोतने के लिए जा रहे ट्रैक्टर का पहिया अचानक खेत में घुसते से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर पलट गई।जिससे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।देखते देखते वहा लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। उपस्थित लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद नीचे दबे हुये चालक को बाहर निकाला। चालक पूरी तरह सुरक्षित रहा, फिलहाल चालक को कहीं भी चोटें नहीं आई।
जाके राखो साइयां मार सका न कोई। यह दोहा इस पर बहुत ही सटीक बैठ रहा है। चालक ट्रैक्टर के नीचे आ जाने के बाद भी कहीं खरोच तक ना आई, और ना ही कहीं चोट लगी। वह पूर्ण रूप से सुरक्षित रहा।मौके पर पहुचे ट्रैक्टर मालिक ने जेसीबी मशीन को बुलाकर ट्रैक्टर को सीधा करवाया और ट्रैक्टर भी पूरी तरह से ठीक था और पुनः जोताई का कार्य करने लगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
