डाला /सोनभद्र | स्थानिय कारपोरेशन खेल मैदान मे विंटर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथी समाजसेवी बिल्ली मारकुन्डी प्रधान पति महेश जायसवाल रहे।कार्यक्रम की उद्घाटन फीता काटकर कीया गया |

मुख्य अतिथी श्री जायसवाल ने कहा की इस तरह के आयजनो का होते रहने से हमारा यूवा वर्ग गलत दिशा की तरफ नही जा सकेगा साथ ही हमारा यूवा जो गलत रास्ते पर भटक गया है उसे सही रास्ते पर पर लाने की जरुरत है, खेल को हमेशा खेल की भावना से खेला जाना चाहीये और खेल से ही आपसी चारे मे बढोत्तरी होती है और इस समय डाला में प्रभुख नशे की समस्या में सभी की भागीदारी से ही हम डाला को नशा मुक्त कर पाऐंगे। जिसको लेकर जल्दी ही बारी में जमीन की व्यवस्था कर खेल मैदान का भी निर्माण किया जाएगा |उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित बारह ओवर में सभी विकेट गवाकर एएसके महलपुर ने 81 रन बना दिया गया जिसके जबाव मे लक्ष्य का पीछा करते हुए कोन इलेवन की टीम ने 11.1 ओवर में 82 रन बनाकर विजई हुई |इस मैच में मैन ऑफ द मैच कोन इलेवन के अमजत खान को दिया गया |इस दौरान सुनील यादव ,असलम भाई, आनंद पांडेय, अफताब आलम ,गुड्डू पटेल, अमित सिंह ,जीतू चौधरी, आसिफ हुसैन ,मुकेश सिंह , शरीफ अंसारी , अनिकेत शहीद नीरज पटेल , कौशिक आदि लोग मौजूद रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal