प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया-सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा जनपद प्रयागराज के निर्देशन में हण्डिया क्षेत्र के बीआरसी मुख्यालय से सटे प्राथमिक विद्यालय प्रथम में दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुश्री ममता सरकार खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया ।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तत्पश्चात खेल का शुभारंभ किया गया। दिव्यांग बच्चों ने सुलेख मूक बधिर चित्रकला दृष्टिबाधित छूकर पहचानने दृष्टिबाधित कुर्सी दौड़ नींबू रेट सहित तमाम खेलों में हिस्सा लेकर विजय प्राप्त की। विजई प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख रामफल भारतीय एवं खंड खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री ममता सरकार ने बच्चों को पुरस्कृत किया ।पुरस्कृत किए गए बच्चों में संध्या कोमल अंजली श्वेता कुमारी सानिया साहिल ज्योति मिथिलेश विकास कृष्णकांत शक्तिमान अभिलाषा पवन अन्नू मुख्य रहे ।

उक्त मौके पर विवेक मिश्रा सभासद राघवेंद्र प्रताप उर्फ पंकज सिंह रतन कुमार प्रजापति नागेंद्र प्रताप सिंह मौर्य विनोद पटेल अजय बहादुर सरोज सरफराज अहमद ओम प्रकाश पाल रोहित सोनकर कमलेश कुमार यादव सुरेश यादव शाइस्ता नसीम कंचन यादव प्रीति श्रीवास्तव ममता गुप्ता वंदना मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम की देखरेख विशेष शिक्षक कमलेश कुमार ने किया। आईटी टीचर में कमलेश कुमार अलका सिंह मन्नोदेवी शिखा बोस करुणा राय बबीता बच्चा लाल लोरिक सिंह आदि ने प्रतियोगिता कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग पांडे ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal