दुद्धी, सोनभद्र 27 नवम्बर 2019, दुद्धी तहसील में वनाधिकार कानून के अनुपालन में हो रही अनियमितता, वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने और दुद्धी के हर आदिवासी को वनाधिकार कानून के तहत पुष्तैनी वन भूमि पर पट्टा देने के लिए आज स्वराज अभियान के नेता दिनकर कपूर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी दुद्धी से प्रतिनिधि मण्ड़ल मिला। प्रतिनिधि मण्ड़ल में युवा मंच संयोजक राजेष सचान, मुरता प्रधान डा0 चंद्रदेव गोंड़, आदिवासी नेता कृपा शंकर पनिका, मंगरू प्रसाद श्याम, राम प्रसाद पनिका, रामफल गोंड़, सिंहलाल गोंड़ आदि सम्मलित रहे। एसडीएम ने प्रतिनिधिमण्ड़ल को गांववार की गई षिकायतों का निस्तारण करने और वनाधिकार कानून के तहत स्थलीय निरीक्षण कराने का आष्वासन दिया।
एसडीएम को सौपें पत्रक में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप दुद्धी के वन ग्राम टांगा पाथर, चेरी, झिल्ली महुआ, महुअरिया, चपकी जैसे तेरह गांव और नगंवा, तुर्रीडीह जैसे 90 प्रतिषत वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करने, हर दावे का स्थलीय सत्यापन कराने व इस सत्यापन की रिपोर्ट पर लेखपाल व वनकर्मी के हस्ताक्षर के साथ दावाकर्ता को एक प्रति देने, जो दावे तहसील से गायब हो गए है उन्हें फिर से भरवाने, छूटे दावों को पुनः लेने, हर गांव में पुनः परीक्षण की सूचना देने और आदिवासी बाहुल्य दुद्धी के हर आदिवासी व वनाश्रित को पुष्तैनी वन भूमि पर अधिकार देने की मांग की गयी।