शौचालय निर्माण घोटाले में फंसे प्रधान पति टेला, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया- हंडिया विकासखंड क्षेत्र के टेला ग्राम सभा में अपनी जांच टीम के साथ पहुंचे जिला प्रोग्रेशन अधिकारी विवेक द्विवेदी और पंकज मिश्रा बड़े पैमाने पर हो सकती है भ्रष्टाचार की खुलासा। जैसा कि बताया जाता है ग्राम प्रधान पति ट्रेलर अंडर टॉप टेन में आते हैं इसलिए जांच टीम अपने साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी साथ में ली हुई थी।

आपको बता दें कि ग्राम सभा ठेला निवासी संतोष कुमार पांडे अंजनी कुमार श्रीवास्तव और वकील सिंह ने प्रधान पति के खिलाफ शौचालय निर्माण को लेकर आरटीआर दाखिल किया था जांच टीम कई बार पहुंची लेकिन पूर्ण रूप से जांच नहीं हो पाई आज मंगलवार की सुबह जांच टीम एक बार पुनः आई जिसमें पाया गया कि कागज पर तो 1028 शौचालय का निर्माण हो चुका है जबकि मौके पर सिर्फ 750 शौचालय ही मिले जिसमें और भी कमियां थी सरकार के द्वारा दो गड्ढों का शौचालय निर्माण का आदेश हुआ है जबकि प्रधान पति ब्रह्म देव मिश्रा के द्वारा एक ही गड्ढे का शौचालय बनवाया गया है।

ग्राम प्रधान टेला उषा देवी मिश्रा पत्नी ब्रह्म देव मिश्रा है ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे ही बहुत सारे कामों में कमी की गई है लेकिन अभी जांच टीम को सिर्फ शौचालय की जांच का आदेश मिला था ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय के गुणवत्ता में भी कमी है जबकि जांच टीम के साथ आए इंजीनियरों ने कुछ कहने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा हम सैंपल लेकर जा रहे हैं जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Translate »