मुंबई आतंकी हमले में शहीद जवानों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दी गई श्रद्धांजलि।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-तकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज के तत्वावधान में ठीक दो 26 11 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को नमन किया गया।अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संस्थान के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के चेयरमैन आशीष रंजन जौहरी ने कहा आतंकवाद मानसिक बीमारी है, और संपूर्ण विश्व के लिए यह आवश्यक है कि इस बीमारी का निराकरण किया जाए। आशीष तथा संस्थान के उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा छात्र-छात्राओं ने शहीद सैनिकों तथा सिपाहियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए तथा दीप प्रज्वलित किए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को आतंकवाद के विरुद्ध एक होकर लड़ने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुष्मान जौहरी, आकाश पांडे,हरमन सिंह,दलजीत कौर,शैलेंद्र पांडे, मिताली बासु जौहरी, रिंकू शुक्ला, वैभव श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह, आयुष मिश्रा,जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन आयुष्मान जौहरी ने किया।

Translate »