प्रयागराज-लवकुश शर्मा
जिला प्रयागराज में नहीं थम रहा अवैध खनन
हंडिया-हण्डिया तहसील अन्तर्गत इनायतपट्टी गाव में मंगलवार को प्रशासन को ठेंगा दिखाकर अवैध खनन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के बार बार मना करने के बाद भी ये खनन बंद होने का नाम नहीं ले रहा। सोचने की बात ये है कि थाना महज सात सौ मीटर की दूरी पर हैं।

फिर भी खनन माफिया बेखौफ होकर जेसीबी से खुदाई के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है। वही पत्रकार की वार्ता जब थाना अध्यक्ष उतराव से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने बताया कि जेसीबी से हो रही खुदाई मेरे संज्ञान में नही है। सोचने की बात यह है कि सात सौ मीटर की दूरी पे चल रहे अवैध खनन के बारे में जानकारी प्राप्त ही नहीं।
अब देखना ये है कि इस मामले पे प्रशासन का क्या एक्शन होता है। फिरहाल हण्डिया क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय दिख रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal