समर जायसवाल –
दुद्धी।शिक्षा क्षेत्र के महुली न्याय पंचायत के विद्यालयों की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने किया। जांच में ग्राम पंचायत पोलवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीतू केशरवानी को विद्यालय पर अनुपस्थित पाया वही पोलवा ग्राम पंचायत के हिराचक स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक चन्द्रमोल कनौजिया को अनुपस्थित पाया ।दोनो शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों अध्यापको के वेतन पर रोक लगाने की संस्तुति कर दी है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इनसेट
दोनों विद्यालय है हाई लाइटेड
दुद्धी।पोलवा गांव के कुछ संभ्रांतों ने बताया कि गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पोलवा और जूनियर हाई स्कूल हाई लाइटेड है पोलवा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका को न आने का शिकायत आता रहता है वही जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक चन्द्रमोल कनौजिया पत्नी को प्रधानी का चुनाव जिताने के लिए हिराचक ट्रांसफर करवा करके आये है शिक्षक चन्द्रमोल कनौजिया हमेशा गांव में राजनीति की बाते करते रहते है विद्यालय में हाजिरी लगाकर गांव में राजनीति करने चले जाते है वही गांव के कुछ अभिभावकों ने बताया कि गुरुजी कभी बच्चों को पढ़ाते ही नही।