समर जायसवाल
दुद्धी।लेखपाल अपनी मांगों के क्रम में आज दिन मंगलवार को एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल करेंगे साथ ही सायं 5 बजे कैंडिल जलूस निकाल आक्रोश प्रकट करेंगे। दुद्धी के पूर्व लेखपाल संघ अध्यक्ष ने बताया कि आज पूरे प्रदेश के लेखपाल आंदोलन के क्रम में सभी सरकारी कार्य में अपने वाहन का प्रयोग बंद कर साइकिल का प्रयोग करेंगे।तथा तहसील में सिर्फ मंगलवार को उपस्थित हो रहे है ।
उन्होंने बताया कि यात्रा भत्ता 3.34रुपये मिलने के कारण विरोध लेखपालों का विरोध है।
लेखपालों ने अतरिक्त क्षेत्र का कार्य के साथ ही साथ आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि का बनाना पूर्ण रूप से बंद बन्द कर दिया है।
5 दिसम्बर को पूरे प्रदेश के लेखपाल अपनी मांगों को लेकर विधान सभा का घेराव करेंगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal